Brilliant catch from Samson and the dangerous Bairstow departs - Tyagi has his man, slightly back of a length delivery around off and Bairstow was looking to force it away over the on-side - hit the bat hard and lobbed high and over square leg. Samson dashed across to his left at deep backward square, kept his eyes on the ball and slid across to make a stunning catch. Went with both hands and pouched it safely.
संजू सैमसन कमाल के फिल्डर हैं. कमाल के बल्लेबाज तो हैं ही. मैदान पर कई बार अपनी फील्डिंग से संजू सैमसन दिल जीत लेते हैं. कई बार हमलोगों ने संजू सैमसन को लाजवाब कैच लपकते हुए देखा है. पर दिक्कत बस इस बात की है कि संजू सैमसन को हमेशा अंडररेट किया गया है. वरना, ये खिलाड़ी आज बेस्ट फील्डरों में इनकी गिनती होती है. बावजूद इसके राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन हमेशा अपना बेस्ट देते रहते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ संजू सैमसन ने एक शानदार कैच लपका, वो भी डाईव मारते हुए. पहली पारी के पांचवें ओवर में कार्तिक त्यागी गेंदबाजी के लिए आए थे. ओवर की तीसरी गेंद पर जोनी बेयरस्टो ने दम दिखाते हुए एक शानदार छक्का लगाया. पर अगली ही गेंद पर कार्तिक त्यागी ने बेयरस्टो से बदला ले लिया.
#JonnyBairstow #SanuSamson #SRHvsRR